मुजफ्फरपुर। मुहर्रम पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस ने माइकिंग कर विधि व्यवस्था बनाए रखने व प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी।
जुलूस के साथ डीजी या बगैर साइलेंसर के बाइक चलाते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही रात में शहर के होटलों में तलाशी अभियान चलाया गया। शहर में नगर थाने से नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में सेंट्रल फ्लैग मार्च निकला, जिसमें सभी थानों के थानेदार व पुलिस कर्मी शामिल हुए। इसके अलावा कांटी, बोचहां, मनियारी, मोतीपुर, बरुराज थानों से भी अलग-अलग फ्लैग मार्च निकाले गये।