शहर में कंपनीबाग से सरैयागंज इलाके के बीच मंगलवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को सोमवार तक की मोहलत देते हुए जगह खाली करने को कहा था।
समय सीमा समाप्त होने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। अतिक्रमण के दायरे में कुछ जगहों पर पक्का निर्माण भी आएगा। दरअसल, नई रणनीति के तहत निगम के स्तर से पहले ही अतिक्रमण वाले जगह को चिह्नित किया जाता है। फिर उसे खाली कराने की कार्रवाई की जाती है।