मुजफ्फरपुर। लक्ष्मी चौक स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने के दौरान राकेश रौशन का कार्ड फंस गया। इसी कार्ड के सहारे साइबर फ्रॉड ने 53 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि सोमवार को उक्त एटीएम में रुपये निकासी के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। समीप के एक दुकानदार ने कैश लोडिंग एजेंसी के कर्मी का मोबाइल नंबर दिया। इस पर कॉल करने पर कर्मी ने बताया कि वह दोपहर साढ़े 12 बजे आकर रुपये निकाल देगा। कुछ समय बाद कर्मी ने बताया कि एटीएम में कार्ड नहीं है। थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि छानबीन के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।