मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट को लेकर 11 से 15 अगस्त तक दिल्ली के छह स्टेशनों के लिए पार्सल की बुकिंग नहीं होगी।
नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला व आदर्श नगर दिल्ली स्टेशन के लिए पार्सल की बुकिंग न करने को उत्तर रेलवे ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र भेजा है। राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा को लेकर इन स्टेशनों के पार्सल गोदाम को खाली रखा जाएगा।