चौथी व अंतिम सोमवारी पर साहूपोखर स्थित महादेव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ का विभिन्न प्रकार के फलों से महाश्रृंगार किया गया।
आचार्य पंडित अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रूद्राभिषेक कर पंचामृत स्नान करा षोडशोपचार पूजन के उपरांत महाश्रृंगार कर धूप-दीप से आरती की गयी तदोपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि फलो के मिठास की तरह भोलेनाथ सभी के जीवन मे मिठास दें इसी उद्देश्य से भगवान भोलेनाथ का फलो से महाश्रृंगार किया गया है।भोलेनाथ सुख-समृद्धी और सौभाग्यकारक देव है चाहे एक लोटा जल हो या करोङो के आभूषण भगवान उतना ही प्रसन्न होते है।
इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित जितेन्द्र तिवारी,पंडित राकेश तिवारी,पंडित राजेन्द्र झा,डाॅ ममता रानी,अंकित रोशन,अन्नु सिंह,मनीष सोनी,श्रीरंजन साहू,पंडित रमण मिश्रा,धीरज सिन्हा,वरूण पांडे,पंडित अनील मिश्र,सुरज कुमार सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।