मुज़फ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा में मंगलवार को SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने स्वतंत्रता सेनानी कमेश्वर झा के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें चादर, गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सिर झुकाकर सादर अभिवादन किया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी को चार महीने की पेंशन का 20 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
SDO ने कहा कि आज इन्हीं के अथक प्रयास व बलिदान से हमे आजादी मिली है। स्वतंत्रता सेनानी हमारे देश के अमूल्य धरोहर के सामान हैं। इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी उपलक्ष में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर सीओ राघवेन्द्र कुमार राघवन, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।