मुजफ्फरपुर में मिड डे मील की कमियों को दूर करेगी प्रशासन
पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को दिये जाने वाले एमडीएम की स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर सात सितंबर तक सभी जिलों में अधिकारी अभियान चला कर निरीक्षण करेंगे.
इस दौरान किसी विद्यालय में गड़बड़ी मिलने पर उसे दूर करके ही अधिकारी को वापस लौटने का आदेश है. साथ ही विद्यालय में सफाई कराने के बाद ही अधिकारी का निरीक्षण पूर्ण माना जायेगा. पीएम पोषण योजना से संबंधित अधिकारी व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी है कि अभियान के दौरान टैबलेट पीसी के माध्यम से किचेन शेड व भंडार गृह की सफाई का फोटो खीच कर विभागीय एमआइएस पर अपलोड करेंगे. इसकी मॉनिटरिंग निदेशालय के स्तर से की जायेगी. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह पीएम पोषण योजना के निदेशक ने आठ अगस्त से सात सितंबर तक चलाये जाने वाले विशेष निरीक्षण अभियान को लेकर डीपीओ पीएम पोषण योजना को दिशा-निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि योजना के संचालन में किसी तरह के मार्गदर्शन की आवश्यकता हो या कोई असुविधा हो तो निदेशालय के डाटा ऑफिसर दिग्विजय कुमार से संपर्क कर लें.
महीनेभर में सभी स्कूलों की जांच के लिए बनेगा रोस्टर
निदेशक पीएम पोषण योजना ने कहा है कि योजना बना कर अभियान को सात सितंबर तक चलाया जाये. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी. डीइओ, डीपीओ व बीइओ के साथ ही एमडीएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक की भी सेवा ली जानी है. रोस्टर बनाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि अभियान के दौरान सभी विद्यालयों का कम से कम एक बार निरीक्षण हो जाये.
अनाज व सब्जियों की सफाई पर भी रखेंगे ध्यान
विभागीय अधिकारी निरीक्षण के दौरान किचेन शेड और भंडार गृह की साफ-सफाई देखेंगे. यदि किसी तरह की गंदगी मिली, तो उसे दूर करा कर निदेशालय को रिपोर्ट भेजेंगे. इसके अलावा बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही खाद्य सामग्री की जांच के लिए भी कहा गया है. निदेशक ने कहा है कि रसोइया व सहायकों की व्यक्तिगत सफाई के साथ ही सब्जी, चावल, बर्तन आदि की सफाई पर भी विशेष ध्यान देंगे.