पिछले 6 वर्षों से बंद पड़े समाहरणालय परिसर के अप्पू पार्क की सफाई के दौरान एक बोरा से अधिक फेंकी गई शराब की खाली बोतलें मिलीं। सफाई कर्मी बोतलें निकालकर ले भी गए, लेकिन सरकारी महकमे के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है।
अप्पू पार्क के चारों तरफ जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों का कार्यालय है, कोर्ट और पुलिस के आला अधिकारियों का कार्यालय है। इन सभी कार्यालयों के बीच में रहते हुए भी अप्पू पार्क शराब सेवन करने वालों का सुरक्षित जोन बना रहा, लेकिन पूरा सरकारी महकमा इस बात से अनभिज्ञ रहा।