मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े गिट्टी बालू कारोबारी सविता रंजन के घर मे घुसकर नकद समेत 50 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली है। अपराधी चायपत्ती बेचने के नाम पर घर पर आए थे। पानी पीने के बहाने घर के भीतर घुस गए। इसके बाद बेटे व उनकी मां को कब्जे में ले लिया। फिर, जमकर लूटपाट मचाई। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बीबीगंज मेन रोड की है।
बताया जा रहा है कि घर पर केवल सविता रंजन का 22 वर्षीय पुत्र शिवम व उसकी नानी मौजूद थी। जबकि, सविता अपने दुकान पर थी। इसी दौरान अपराधी घर मे घुस गए। शिवम व उसकी नानी को चाकू की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया। फिर, उसे कुर्सी पर बैठाकर रस्सी से पैर व हाथ बांध डाला। मुंह कपड़े से बांध डाला। इसके बाद घर मे जमकर लूटपाट मचाया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कमरे में रखे गोदरेज को तोड़कर 10 लाख नकद व करीब 40 लाख से अधिक के गहने लूट लिए। साथ ही, जमीन के कुछ कागजात भी ले गए।
इस दौरान अपराधियों ने घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबी बॉक्स को भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सविता भागी भागी घर पहुंची। इसके बाद मामले की जानकारी उन्होंने सदर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। वहीं, अपराधियों को चिह्नित करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, महज 10 से 15 मिनट के अपराधियों में घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि महिला के पति नलिनरंजन की पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान मौत हो गई थी। महिला का एक ही पुत्र है। जबकि, महिला कांटी इलाके में गिट्टी बालू का कोराबार करती है। इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।