मुजफ्फरपुर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए ई-केवाईसी कराने की तारीख बढ़ा दी गई है। कृषि विभाग ने 31 अगस्त तक किसानों को मौका दिया है। अभी जिले में करीब 87 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी लंबित हैं।
विभाग की ओर से बताया गया कि तय समय के बाद अब आगे मौका नहीं दिया जाएगा। इस माह के बाद किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 12 वीं किस्त की राशि दी जाएगी। जिले में इस योजना के चार लाख छह हजार 305 लाभुक हैं। इनमें तीन लाख 18 हजार 746 लाभुकों ने ई-केवाईसी करा लिया है। विभाग की डीबीटी कोषांग की ओर से ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों को मोबाइल पर एसएमएस भेजा जा रहा है।