हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर से तिरंगा यात्रा निकली। यात्रा में शामिल जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संदीप अग्निहोत्री व अधिवक्ताओं ने आजादी के 75 वर्ष के महत्व पर चर्चा की।
यह यात्रा शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। वहीं, रामदयालुनगर स्थित राजकीय आरबीटीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से से भी तिरंगा यात्रा निकली गई। इसको निदेशक डॉ. एसएन ओझा ने रवाना किया। मौके पर वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार दूबे थे।