मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के एक दिन पहले शनिवार को पंडित नेहरू स्टेडियम में मॉक ड्रील आयोजित किया गया।
इसमें झंडोत्तोलन के अलावा सभी प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास हुआ, जिसका निरीक्षण डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने किया। मॉक ड्रील को उपयुक्त बताते हुए अधिकारियों ने सभी इकाइयों को मुख्य समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने मुख्य समारोह को लेकर डीडीसी सह नगर निगम के प्रशासक को कई निर्देश दिए। मुख्य समारोह के लिए पेयजल, अस्थायी शौचालय, ग्राउंड की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही यातायात नियंत्रण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।