मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर से आगानगर जाने वाली सड़क के प्रवेश द्वार को एक पक्ष के लोगों द्वारा तोड़ने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से मनियारी थाने में संयुक्त आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
आरोप है कि एक पक्ष के लोगों के द्वारा अपनी निजी जमीन में प्रवेश द्वार बनने का दावा किया गया। इसके बाद जेसीबीसी से तोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। थानध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। रविवार को स्थल की जांच कराई जाएगी।