मुजफ्फरपुर। कुढ़नी के चैनपुर गांव में सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रांसफार्मर पर पक्षी बैठने से शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे ट्रांसफार्मर में जोरदार आवाज हुई। शॉर्ट सर्किट से बिजली का वोल्टेज कम और अधिक होने लगा।
आसपास के इलाके में बिजली उपकरण जल गए। करीब पांच लाख से अधिक की क्षति हुई है। 50 से अधिक घरों में फ्रिज, टीवी, मोबाइल चार्जर, वाशिंग मशीन सहित बिजली के कई उपकरण जल गए। स्थानीय निवासी अबुल कलाम ने बताया कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से तार जलने लगा। इस बीच घरों के बिजली मीटर भी जल गए। लोग जबतक कुछ समझ पाते, घरों के बिजली उपकरण जलने लगे। इधर, कुढ़नी पीएसएस से जुड़े इलाके में मंगलवार की सुबह से देर रात तक बिजली की आंखमिचौनी जारी रही।