राजस्व वसूली में पूर्व मध्य रेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, तीन वर्ष में पहली बार अगस्त महीने तक 10 हजार करोड़ राजस्व वसूला

पूर्व मध्य रेल द्वारा राजस्व प्राप्ति के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया गया है । दरअसल पूर्व मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के अगस्त माह में 12 तारीख को 10 हजार करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त कर एक नया रिकार्ड कायम किया गया है । यह राजस्व पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले तीन वर्ष के किसी भी वित्त वर्ष के 12 अगस्त तक प्राप्त राजस्व की तुलना में सर्वाधिक है ।

पिछले तीन वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 हजार करोड़ रूपए का राजस्व काफी पहले प्राप्त कर लिया गया । वर्ष 2019-20 में 21 नवंबर, 2019 को, 2020-21 में 03 दिसंबर, 2020 को तथा वर्ष 2021-22 में 23 सितंबर, 2021 को 10 हजार करोड़ रूपए राजस्व प्राप्त किया गया था । जबकि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में इतना ही राजस्व 12 अगस्त को ही प्राप्त कर लिया गया ।

किसी वित्त वर्ष के 12 अगस्त को प्राप्त होने वाले राजस्व के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वर्ष 2019-20 में 12 अगस्त तक 5921 करोड रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि वर्ष 2020-21 में 12 अगस्त तक यह राशि 4452 करोड़ रूपए थी । इसी तरह पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2021-22 में 12 अगस्त तक 7638 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ । परंतु रिकॉर्ड कायम करते हुए चालू वित्त वर्ष में 12 अगस्त को ही 10 हजार करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ ।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *