Muzaffarpur Smart City के छह पार्कों को वन विभाग ने अपने जिम्मे मांगा, DM को लिखा पत्र

वन विभाग ने देखरेख व विकास के लिए शहर के प्रमुख छह पार्कों को अपने जिम्मे मांगा है। नगर विकास विभाग ने सालभर पहले ही इन पार्कों को वन विभाग के हवाले करने का निर्देश दिया था।

इनमें से दो पार्क स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माणाधीन हैं, जिन्हें विभागीय निर्णय के अनुसार पहले ही वन विभाग को सौंपा जाना चाहिए था।

 

वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने डीएम प्रणव कुमार को शहर के छह पार्क जल्द सौंपने का आग्रह किया है। डीएम को पत्र में कहा है कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन पार्कों को वन विभाग को सौंपने का संकल्प लिया था। इसके आलोक में ये पार्क पहले ही वन विभाग को सौंपे जाने चाहिए थे, जो अब तक नहीं सौंपे गए हैं। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि इन पार्कों के स्वामित्व में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल इनके रखरखाव व विकास के लिए इन्हें वन विभाग को हस्तगत किया जाना है। वन विभाग के पत्र के बाद डीएम प्रणव कुमार ने निगम कार्यालय से इन पार्कों की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट मांगी है, ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *