पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप का केस दर्ज करने का दिया आदेश, जांच की समयसीमा भी की तय
मालूम हो कि भाजपा नेता शहनवाज हुसैन के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने 12 अप्रैल, 2018 को छतरपुर के एक फार्म हाउस में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। महिला ने हुसैन के खिलाफ़ पहले दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अदालत में अर्जी दाखिल कर शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस मामले में साकेत जिला अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 7 जुलाई, 2018, को दिल्ली पुलिस को भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।