ठेकेदारी और टेंडर की दुनिया के चर्चित कुख्यात अपराधी मंटू शर्मा का नाम एक बार मुजफ्फरपुर में सुनाई पड़ने लगा है। यह पुलिस के लिए चिंता बढाने वाली बात है। इसके साथ-साथ पूर्व मेयर समीर कुमार मर्डर केस के शूटर और चार्जशीटेड गोविंद, ओंकार सिंह का नाम भी लंबे अंतराल के बाद सामने आया है। दरअसल इन सब ने मिलकर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नंदबिहार कालोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख की रंगदारी VPN कॉल कर मांगी है। रंगदारी की राशि नहीं देने पर उसकी हत्या की धमकी दी है। इसे लेकर प्रोपर्टी डीलर ने मिठनपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। टाउन DSP रामनरेश पासवान ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है।
जमीन पर जाकर काम रुकवाया
प्रोपर्टी डीलर ने बताया की बेला के इमली चौक स्थित 30 कटठा जमीन का सौदा यशस्वी शंकर तिवारी से किया है। 10 मई को एग्रीमेंट कराया है। सबसे पहली बार 11 जुलाई को उनके मोबाइल पर व्हाटसएप काल आया। जो VPN के द्वारा किया गया था। बोला गया कि मैं गोविंद बोल रहा हूं। बेला व मिठनपुरा मेरा इलाका है। इस क्षेत्र में काम कराने से पहले 50 लाख रुपये देना होगा। नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।फिर 17 जुलाई को उनके प्लाट पर ओंकार सिंह, गोविंद शर्मा, बाबुल चौधरी समेत पांच लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे थे। मजदूरों के साथ मारपीट की। हथियार लहराते हुए काम बंद करने का धमकी दिया। इस घटना के बाद प्रोपर्टी डीलर ने काम बंद करा दिया।
रंगदारी के लिए लगातार आने लगा कॉल
12 अगस्त को उनके मोबाइल पर तीन बार काल आया। लेकिन, रिसीव नहीं किया। इसके बाद व्हाट्सएप पर उसी नंबर से रंगदारी व धमकी भरा मैसेज आया। 18 अगस्त की सुबह से लेकर दोपहर तक तीन बार फिर काल आया। काल रिसीव करने पर गोविंद शर्मा बात किया। पैसे की चर्चा करते हुए कांफ्रेस पर मंटू शर्मा को जोड़ दिया। मंटू शर्मा तरह-तरह से भयभीत करके 50 लाख की रंगदारी की मांग किया। राशि नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी। कहा कि समीर कुमार की घटना की याद कर लो। उससे भी बुरा हाल तुम्हारा करुंगा।
दहशत में पीड़ित परिवार
प्रोपर्टी डीलर ने बताया कि काम रोक दिया गया है। जबतक पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि जाएगी। वे काम आगे नहीं बढ़ाएंगे। धमकी भरा कॉल आने से पूरा परिवार दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है।