एमआईटी में पुलिस- छात्रों के बीच भिड़ंत के बाद कॉलेज के छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है। छात्रों ने पुलिस पर छात्रों की बर्बरता से पिटाई करने का आरोप लगाया है और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।
छात्रों ने सोशल मीडिया पर हैसटैग से सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पुलिस ने निर्दोष छात्रों की एमआईटी में घुसकर पिटाई की है। इससे छात्रों में भय और आक्रोश है। छात्रों ने इस मामले में एक निष्पक्ष कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिविल ड्रेस में एमआईटी में घुस आई और छात्रों को बेरहमी से पीटा। इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। छात्रों ने सरकार से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। तीन दिन पहले एमआईटी में पुलिस और छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इसमें छात्रों का कहना है कि पुलिस ने काफी बर्बरता से छात्रों को पीटा और उन्हें हिरासत में ले लिया। कई छात्रों को इतनी चोट लगी है कि वह उठ-बैठ भी नहीं सकते हैं। छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को पैरोडी में भी बयां किया है।