सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए नगर निगम की भी कई दुकानें तोड़ी जाएंगी। ये दुकानें स्टेशन रोड में जिला परिषद मार्केट के पास हैं।
स्मार्ट सिटी के तहत 42.64 करोड़ रुपये की लागत से स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।
इस परियोजना में बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, इमलीचट्टी, स्टेशन रोड होते हुए धर्मशाला चौक तक सड़क व नाला निर्माण होना है। खासकर सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इसको देखते हुए संबंधित रूट में अतिक्रमण को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम के अमीन संजय कुमार की टीम ने जब जिला परिषद मार्केट के सामने जमीन की मापी की तो निगम के भी कई दुकानें दायरे में आ गईं।
अमीन के मुताबिक, मीनाक्षी होटल के सामने करीब 50 मीटर की दूरी में मापी की गई है। इसमें निगम के करीब आधा दर्जन दुकानें (स्थायी निर्माण) मिली हैं जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ना पड़ेगा। इसके अलावा सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई कुछ निजी दुकानों को भी चिह्नित कर लाल निशान लगा दिया गया है।