मुजफ्फरपुर में धूम-धाम से बंधन बैंक ने मनाई सातवीं वर्षगांठ, देश में अब 5640 बैंकिंग आउटलेट

मुजफ्फरपुर में पानी टंकी चौक स्थित बंधन बैंक द्वारा आज धूम धाम से सातवीं वर्षगांठ मनाई गई । इस कार्यक्रम पर अनेक ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शिव शंकर सिंह, डॉक्टर गजेंद्र किशोर ठाकुर, श्री भोलानाथ झा, डॉ विनोद कुमार गुप्ता,श्री अवधेश कुमार,श्री नरेंद्र कुमार शर्मा और श्री अवध बिहारी टेकमानी के साथ केक काटकर मनाया।

शाखा प्रबंधक ने बताया बंधन बैंक जनरल बैंकिंग के अंतर्गत बचत खाते पर 6% का ब्याज 1 लाख की ऊपर की राशि पर दिया जाता है व 6.25 % का ब्याज, 10 लाख से ऊपर की राशि पर दिया जाता हैl जबकि एक लाख से नीचे की राशि पर 3% का ब्याज दिया जाता हैl

साथ ही फिक्स डिपाजिट का ब्याज दर अन्य बैंकों से सर्वाधिक है। बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स डिपोजिट पर 7.50 परसेंट का ब्याज प्रदान करती है। अन्य नागरिकों को 7% का ब्याज दिया जा रहा है।

बंधन बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक स्थापित करने के लिए अप्रैल 2014 में अनुमति प्राप्त की थी पूरी तरीके से जून 2015 में रिजर्व बैंक ने बैंकिंग लाइसेंस दिया मिनिस्टर ऑफ़ फाइनेंस कॉरपोरेट अफेयर्स एंड इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने 23 अगस्त 2015 को कोलकाता में इसका उद्घाटन किया था। भारत के पूर्वी क्षेत्र में आजादी के बाद यह पहला भारतीय बैंक है।

बंधन बैंक ने अपनी सेवाएं 23 अगस्त 2015 को 501 शाखा और 2022 डोर स्टेप सर्विस सेंटर से शुरु की थी आज की तारीख में बंधन बैंक के पास 5640 बैंकिंग आउटलेट है, जिनमें पूरे भारतवर्ष के 34 शहर व केंद्र शासित प्रदेश में 1190 बैंक शाखाएं और 4450 डोर स्टेप सर्विस सेंटर लगभग 2.93करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही हैं।
बैंक का कुल डिपाजिट 93057 करोड़ रुपए है और बैंक का कुल दिया गया लोन 96650 करोड रूपए है। बैंक में 66333 से अधिक स्टाफ है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *