मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र इलाके में एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मंगलवार रात परिजन उसे बोलेरो से लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। मृतक नाजीरपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, लोगों ने मामले की सूचना अहियापुर थाना की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। छात्र की मौत का कारण पता लगाने के जुट गई है। इधर, मृतक के परिजनों ने बुधवार को थाने में आवेदन देने की बात कही है।
एसकेएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने आत्महत्या की बात बताई है। जानकारी के अनुसार, नाजीरपुर के युवक की संदिग्ध स्तिथि में मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगो की मौके पर भाड़ी भीड़ जुट गई। वहीं, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। आननफानन में छात्र को एसकेएमसीएच भेजा गया। वही, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज कराने की कवायद चल रही है।