एक सितंबर से जंक्शन पर गाड़ी व साइकिल का पार्किंग शुल्क घटा दिया गया है। इस संबंध में रेलवे के वाणिज्य विभाग ने पत्र जारी किया है। जंक्शन के उत्तरी छोड़ स्थित पार्किंग स्टैंड में दो घंटे तक के लिए साइकिल लगाने पर पांच रुपये, बाइक व स्कूटी पर दस रुपये, ऑटो रिक्शा पर 15 रुपये, कार व चार चक्के वाली गाड़ी खड़ी करने पर 25 रुपये देने होंगे।
वहीं दो घंटे से लेकर छह घंटे तक के लिए साइकिल पर पांच, बाइक व स्कूटर पर 15, ऑटो रिक्शा पर 20 व कार आदि गाड़ियों पर 30 रुपये शुल्क लगेगा। साइकिल के लिए मासिक शुल्क 150 रुपये, बाइक व स्कूटी के लिए 450 रुपये, ऑटो रिक्शा के लिए 600 व चार चक्के की गाड़ी के लिए 900 रुपये लगेंगे। वहीं रेलकर्मियों से साइकिल के लिए 75 व बाइक के लिए 225 रुपये प्रति माह लिए जाएंगे। इस दर में जीएसटी भी शामिल है। वर्तमान में दो घंटे तक साइकिल लगाने पर 11.80 रुपये, बाइक व स्कूटी पर 17.70 रुपये लिए जा रहे हैं।