मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आए 2 घर, लाखों की संपत्ति जलकर हुई स्वाहा

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के मझौलिया में शॉर्ट सर्किट भीषण आग लग गयी। इसमें दो घर जलकर राख हो गए। घटना के बाद अफरातफरी और भगदड़ का माहौल मच गया। स्थानीय लोग पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसपर काबू पाना मुमकिन नहीं था। देखते-देखते घर पूरी तरह जल गया। चीख पुकार मच गई। कुछ देर बाद सकरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

 

कड़ी मशक्कत कर करीब चार घन्टे बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में प्रमोद पासवान और गौरी शंकर का घर जल गया। करीब डेढ़-दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सकरा पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

 

प्रमोद ने बताया देर रात सबलोग घर मे सोए हुए थे। तभी अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ। धुंआ निकलने लगा। उनकी नींद खुली तो घर के अन्य सदस्यों को जगाया। जबतक कुछ समझते आग की लपटें तेज होने लगी। वे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे। हल्ला हंगामा करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग बचाव कार्य मे जुट गए। इस दौरान बगल के घर मे भी आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *