मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में मरीज की बाइक बाइक व मोबाइल चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ जुट गई और उसे परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
मौके पर पहुंची चौकी की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से निकाला।
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना पता सीतामढ़ी के सोनबरसा थाने के फतेहपुर गांव निवासी मो. जहांगीर बताया है। एसकेएमसीएच पुलिस चौकी के इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया विगत एक माह में परिसर से कई बाइक व मरीज का मोबाइल चोरी हुआ है। पकड़े गए युवक से पास से पांच चोरी का मोबाइल मिला है। पुलिस छानबीन में जुटी है।