परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के दो एनएच पर गाड़ियों की जांच की। इस दौरान 37 गाड़ियों के मालिकों से पांच लाख 47 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
जुर्माना से छूट के लिए चालक व सवारी अधिकारियों से फरियाद लगाते दिखे।
जांच अभियान मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच के भिखनपुर ओवरब्रिज, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच के पानापुर व आसपास के इलाकों में चला। इस दौरान कुल 107 ट्रक, बस, कार, बाइक के अलावा अन्य मालवाहक व यात्री गाड़ियों की जांच की गई। गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बातचीत करने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट ड्राइविंग करते पकड़े गए चालकों को जुर्माने के साथ फटकार लगाई गई। डीटीओ सुशील कुमार व एमवीआई रंजीत कुमार ने गाड़ियों के निबंधन, बीमा, प्रदूषण, नंबर प्लेट के अलावा चालकों के ड्राइविंग लाइनेंस आदि की जांच की। डीटीओ सुशील कुमार ने कहा कि हादसों को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया गया है। वाहन व ट्रैफिक नियमों का पालन कर हादसों में कमी लायी जा सकती है।