आज से मुजफ्फरपुर में आठ केंद्रों पर बीएड सकेंड ईयर की परीक्षा, करीब 5800 छात्र होंगे शामिल

बीएड सेकेंड ईयर की परीक्षा सोमवार से आठ केंद्र पर होगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मुजफ्फरपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। बीएड सकेंड ईयर की परीक्षा में 5800 छात्र शामिल होंगे।

परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। दोपहर 12 बजे से छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा।

बीएड परीक्षा में सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षा विभाग ने सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की है। परीक्षा के लिए मुजफ्फपुर में एलएस कॉलेज, आरडीएस और आरबीबीएम कॉलेज, बेतिया में आरएलएसवाई, मोतिहारी में एमएस कॉलेज, सीतामढ़ी में आरएसएस कॉलेज, हाजीपुर में आरएन कॉलेज और एसएनएस कॉलेज को सेंटर बनाया गया है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *