मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआइटी) के विद्यार्थियों ने स्मार्ट इंडिया हैकथान के हार्डवेयर एडिशन में भी बाजी मार ली है। इसके साथ ही एक ही सत्र में साफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों एडिशन में वितेजा का खिताब जीतकर विद्यार्थियों ने मिसाल कायम किया है।
हार्डवेयर एडिशन में कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से दिए गए प्राब्लम पर विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट तैयार किया था। इस प्रोजेक्ट को देश स्तर पर पहला स्थान मिला है। इस ग्रुप में एमआइटी के अलावा देश भर से चार और इंजीनियरिंग कालेजों की टीम ने फाइनल राउंड में जगह बनाई थी, लेकिन एमआइटी के विद्यार्थियों ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए अपनी प्रतिभा का डंका बजा दिया है। छात्राें को एक लाख रुपये का चेक और प्रमाणपत्र दिया गया है। वहीं प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए भी सरकार पहल करेगी। विजेता टीम में विद्यासागर कुमार, रोहित कुमार, शुभम कुमार, ईशा सिंह, प्रिंस मौर्य और सत्येंद्र चाैरसिया शामिल हैं। वहीं टीम के साथ मेंटर के रूप में प्रो.आशीष व प्रो.मोहित के साथ ही इंडस्ट्री से विशेषज्ञ और पूर्ववर्ती छात्र के रूप में उत्पल कांत शामिल थे। केआइईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस गाजियाबाद में एमआइटी की टीम सृजन 2.0 ने हार्डवेयर एडिशन में हिस्सा लिया था।