बीआरए बिहार विवि में सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट अगले हफ्ते आएगा। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि कॉपियों की जांच हो गई है और रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है।
कुछ छात्रों की विशेष प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 अगस्त को ली गई है। इसका नंबर जुटने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पार्ट-1 में लगभग एक लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि हमलोगों ने अपना काम कर दिया है। उधर, आठ केंद्रों पर बीएड सेकेंड ईयर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक हुई। परीक्षा में 5800 छात्रों ने हिस्सा लिया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा शांतपूर्ण हुई।