मुजफ्फरपुर। गणपति पूजा बुधवार से शुरू हो रही है। इसको लेकर शहर में तैयारी जोरों पर है। सार्वजनिक स्थल से लेकर घरों में भी इस बार धूमधाम से गणपति पूजा होगी। सोमवार को आमगोला, हरिसभा चौक, साहू रोड मूर्ति गली में गणपति की प्रतिमा के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते रहे।
इस बार मूर्तिकारों ने हर बजट की गणपति की प्रतिमा तैयार की है। हरिसभा चौक के श्याम पंडित ने बताया कि पांच सौ से लेकर दस हजार तक की प्रतिमा इस बार उपलब्ध है। वहीं, आमगोला पड़ाव पोखर के मूर्तिकार जयप्रकाश पंडित ने बताया कि गणपति जी की प्रतिमा मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस दोनों से बनाई गई है। न्यूनतम 50 रुपये से लेकर पांच हजार तक की प्रतिमा उपलब्ध है। इधर, फोटो फ्रेमिंग दुकानों में भी गणपति की तस्वीर लोग खरीदते रहे।