12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकार की ओर से सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर में बैठक हुई।
अध्यक्षता करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक अदालत के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। इससे वादों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने अदालतों में लंबित सुलहनीय केसों को चिह्नित कर प्राधिकार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। मौके पर अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग व प्राधिकार के सचिव संदीप अग्निहोत्री मौजूद थे।