बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त परीक्षा-2014 के आधार पर राजस्व कर्मचारी के पद पर 257 अभ्यार्थियों को मुजफ्फरपुर जिला आंवटित किया गया था।
मंगलवार को डीएम प्रणव कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। चयनित राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति अस्थाई होगी। भविष्य में यदि पाया गया कि अभ्यर्थी ने धोखाधड़ी कर परीक्षा पास की है तो नियुक्ति रद्द कर कानूनी कार्रवाई होगी। इन कर्मचारियों को तीन महीने के अंदर प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होगा। योगदान के बाद उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित प्रशिक्षण लेना होगा।