डीएलएड के रिजल्ट में नंबर बढ़ाने के लिए परीक्षार्थियों को फर्जी फोन आ रहे हैं। फोन करने वाला अपने आप को टेबुलेटर बता रहा है। मंगलवार को कई छात्राओं को नंबर बढ़ाने के लिए फोन आए।
पूजा नाम की एक छात्रा ने बताया कि उसे एक दलाल ने फोन करके कहा कि उसे मैथ और अंग्रेजी में कम नंबर हैं। आठ हजार रुपये खाते में डाल दो तो नंबर बढ़ जाएंगे। इस पर उसने अपने अभिभावक से संपर्क किया। उसके अभिभावक ने पैसा देने से इनकार कर दिया। पूजा के अलावा कई अन्य छात्र और छात्राओं ने भी बताया कि नंबर बढ़ाने और फेल कर जाने का डर दिखाकर उनसे लगातार पैसे मांगे जा रहे हैं।