मुजफ्फरपुर। पुलिस के साथ मारपीट करने मामले में जेल में बंद एमआईटी के छात्र निकेत की बेल अर्जी पर पांच सितंबर को सुनवाई होगी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए बुधवार को प्रभारी सीजेएम कोर्ट ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस से केस डायरी तलब की है।
साथ ही अदालत ने ब्रह्मपुरा थाना से मारपीट में जख्मी हुए छात्र व पुलिस कर्मियों के जख्म प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। मामले में दो अन्य छात्र भी न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों की बेल अर्जी पर भी पांच सितंबर को सुनवाई होनी है। उस दिन एमआईटी के प्राचार्य की ओर से एमआईटी में पुलिस के प्रवेश को लेकर रिपोर्ट सौंपी जा सकती है।