मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में 18 लाख रुपए का गबन, डाकघर के दो कर्मियों पर टाउन थाना में FIR

मुजफ्फरपुर स्थित प्रधान डाकघर में पांच वर्षीय सावधि जमा खाता खाेलने के नाम पर 18 लाख रुपये के गबन करने का मामला उजागर हुआ है। विभाग की तरफ से तत्कालीन महिला समेत दो कर्मियों के खिलाफ टाउन थाना में FIR दर्ज कराया गया है। इसमें प्रधान डाकघर में बचत बैंक सहायक के पद पर कार्यरत तत्कालीन बचत बैंक सहायक कुमारी इंदू झा व तत्कालीन सहायक डाकपाल दिलीप कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक पूर्वी प्रेरित कुमार ने केस दर्ज कराया है। जिसमें 18 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है।

पुलिस काे दिये आवेदन में बताया कि नया टाेला कलमबाग राेड स्थित अमरनाथ मंदिर के समीप निवासी प्रियंका कुमारी और पंकज लाेचन पांडेय ने पांच वर्षीय सावधि जमा खाता खाेलने के लिये 2 लाख रुपए का भारतीय स्टेट बैंक सुतापट्टी शाखा मुजफ्फरपुर का चेक 19 अप्रैल 2022 काे आवेदन के साथ प्रवर डाकपाल प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर के नाम से जमा किया था। जिसके बाद प्रधान डाकघर में बचत बैंक सहायक के पद पर पाेस्टेड तत्कालीन कुमारी इंदु झा ने प्रियंका कुमारी और पंकज लाेचन पांडेय के संयुक्त नाम से पांच वर्षीय सावधि जमा खाता 20 लाख रुपए का खाेल दिया।

जबकि मात्र दाे लाख रुपये का ही पांच वर्षीय सावधि जमा खाता खाेलना था। इससे डाकघर काे 18 लाख का नुकसान हुआ है। विभागीय जांच में प्राथमिक ताैर पर तत्कालीन बचत बैंक सहायक कुमारी इंदु झा और तत्कालीन सहायक डाकपाल दाेषी पाया गया है। जांच के बाद प्रवर डाकपाल प्रधान डाकघर ने प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक पूर्वी प्रेरित कुमार काे नगर थाने में FIR दर्ज कराने का आदेश दिया। इसी आधार पर दोनों कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। प्रभारी थानेदार सुनील कुमार पंडित ने बताया कि डाकघर के आवेदन पर गबन की धारा में FIR दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी कर्मी इस समय कहाँ हैं या रिटायर कर गए। इसका पता कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *