मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित हो NH किनारे पलटा केला लदा ट्रक, नवगछिया से केला लेकर जा रहा था छपरा

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के रेपुरा में अनियंत्रित होकर एक केला लदा ट्रक हाइवे से गड्ढे में पलट गया। चालक और खलासी इसमें फंस गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला। दोनों जख्मी हालत में थे। इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर सकरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जख्मी चालक व खलासी का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

 

स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रक पर केला लोड है। जिसे नवगछिया से लोड कर छपरा ले जा रहा था। रेपुरा में अचानक से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रक हाइवे से गड्ढे में जाकर पलट गया। वे लोग आशंका जता रहे हैं कि ड्राइवर को नींद आ गयी होगी। जिस कारण ये हादसा हुआ। इसलिए उन्हें कूदकर भागने का भी मौका नहीं मिला। ट्रक पर लोड केला सुरक्षित है। इसके ऑनर को भी सूचना दे दी गयी है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *