दो लाख रुपये के बैंक चेक पर पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए 20 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट अकाउंट खोलने के फर्जीवाड़े की शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की।
नगर थाने के दारोगा सुनील पंडित कंपनीबाग स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर खाता खोलने के लिए दिये गये आवेदन और अन्य कागजात की छानबीन की।
पोस्ट ऑफिस के दो कर्मचारियों को नामजद आरोपित बनाया गया है। दारोगा ने पोस्ट ऑफिस से उन कर्मियों के नाम और ब्योरा मांगे, जिनके द्वारा सावधि खाता खोलने के लिए आवेदन को सत्यापित किया गया था। पुलिस ने गबन करने के आरोपित तत्कालीन बचत बैंक सहायक कुमारी इंदू झा व तत्कालीन सहायक डाकपाल (एसबीएचओ) के संबंध में पूछताछ की। साथ ही विभाग से उनका मोबाइल नंबार व उनके पैतृक आवास का पता मांगा। नगर थाने के प्रभारी थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। विभाग से कई जानकारियां मांगी गई है। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।