मुजफ्फरपुर। यूरिया सहित अन्य उर्वरक को अधिक कीमत पर बेचने की सूचना देने के लिए कृषि विभाग ने टॉल फ्री नंबर जारी किया है। 0612-2233555 नंबर पर किसान सुबह 10 से शाम छह बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
डीएओ ने बताया कि यूरिया के 45 किलो के बैग की कीमत 266.50 रुपये निर्धारित है। एक भी रुपये अधिक लेने पर किसान इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।