मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर दो अतिरिक्त एस्केलेटर मार्च तक चालू हो जाएगी। वहीं, उत्तर बिहार के रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, बेतिया व मधुबनी समेत पूर्व मध्य रेलवे के 20 स्टेशनों पर दो-दो लिफ्ट लगेगी।
कुल 49 लिफ्ट लगाने के लिए कार्य चल रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 14 एस्केलेटर व 49 लिफ्ट लगाने का काम प्रगति पर है। इसकी जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी। फिलहाल, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो लिफ्ट व एस्केलेटर चालू है।