PATNA-रात को 12 बजे अचानक तेजश्वी यादव बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH पहुंचते है,सीधे PMCH के टाटा वार्ड में घुसते ही मंत्री जी रौद्र रूप में आ जाते हैं वहां के कुव्यवस्था देखकर, ना डॉक्टर, ना नर्स,ना साफ सफाई और ना ही दवाई। VIDEOतेजश्वी यादव ने आते ही फ़ोन किया PMCH के अधीक्षक को बोले कहां है जल्द आइए हम अस्पताल में है,अधीक्षक गिरते पड़ते पहुंचे, तजश्वी यादव ने बोले क्या बना कर रखे है चलिये मरीज़ वाला बाथरूम में खुद जाइये और बाथरूम करके आइए ….क्या इंसान के जाने लायक है बाथरूम, अस्पताल बरामदे पर लाश फेका हुआ था,पूछा यही इंसानियत है।
इसके बाद गर्दनीबाग अस्पताल,गार्डिनर अस्पताल एक से एक कहानी सामने आया,गार्डिनर का डॉक्टर पहचान नही पाया तेजश्वी को जिंस कैप और टीशर्ट में जब पहचाना तो बोला भारी मिस्टेक हो गया। गर्दनीबाग में मैडम थी लेकिन मंत्री जी के पहंचने के 20 मिनट बाद में निकली बोली आंख लग गया था। जो भी हो अगर तेजश्वी यादव इसी तेवर के साथ काम करते रहे तो जरूर एक दिन बिहार का स्वाथ्य व्यवस्था बदल जायेगा।