पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनाें पर एक दिन में तकरीबन साढ़े चार लाख यात्री रेल टिकट कटा रहे हैं। इनमें महज 6044 यात्री यानी 1.4 फीसदी ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट ले रहे हैं।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 6 सितंबर काे यूटीएस से 9257 टिकट कटे। वहीं, वेंडिंग मशीन से महज 1068 यात्रियाें ने टिकट लिया। जबकि, वेंडिंग मशीन से महज 15 सेकेंड में आसानी से अनारक्षित(जनरल) रेल टिकट लिया जा सकता है। न लंबी लाइन में लगने की जरूरत और न ही भीड़ में शामिल होने की।
इसको लेकर पूमरे के ‘ए-1‘ एवं ‘ए‘ ग्रेड के 24 स्टेशनों पर 80 टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। फिर भी यात्री काउंटर पर लाइन में लग कर टिकट खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। वहीं, कई लाेग पैसा फंसने के भय से भी इससे टिकट नहीं लेना चाहते हैं। हालांकि, यात्रियाें काे असुविधा नहीं हाे, इसके लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर फैसिलिटेटर नियुक्त किए गए हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अजय कुमार ओझा और जयराम सिंह की नियुक्ति की गई है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 6 सितंबर काे यूटीएस से 9257 टिकट कटे; वहीं, वंेडिंग मशीन से 1068 टिकट लिए
सुविधा : टिकट के लिए काउंटर पर लाइन में लगने की बाध्यता खत्म
वेंडिंग मशीन से यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ट्रैवल टिकट भी खरीद सकते हैं। टिकट के लिए काउंटर लंबी लाइन में शामिल होने की बाध्यता नहीं। यूपीआई मोड के साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट किराया चुकाने की सुविधा यानी पूरी तरह डिजिटली मोड में पेमेंट। {इस मशीन से मंथली सीजन टिकट यानी एमएसटी बनाने के साथ उसे रिन्युअल भी किया जा सकता है। वेंडिंग मशीन से टिकट लेने पर तीन प्रतिशत बाेनस भी दिया जाता है।
सोनपुर मंडल : काउंटर से 71800 व वेंडिंग मशीन से 3103 टिकट कटे
6 सितंबर को सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर लगी 13 वेंडिंग मशीन से महज 3103 लोगों ने टिकट लिया। जबकि, काउंटर से 71800 टिकट कटे। वहीं, समस्तीपुर मंडल में इस दिन वेडिंग मशीन से 951 टिकट व काउंटर से 97700 टिकट, दानापुर मंडल में वेंडिंग मशीन से 974 टिकट व काउंटर से 188400 टिकट, धनबाद मंडल में क्रमश: 758 व 46800 टिकट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में क्रमश: 258व 48500 टिकट कटे।