मुजफ्फरपुर। अगले तीन दिनों तक मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। हालांकि, बारिश लगातार नहीं होकर रुक-रुककर होने की अधिक संभावना है। इस दौरान सात से 10 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है।
पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.8 व न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में 6.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।