मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों के पर्यटक स्थल और धरोहर पर नागरिक सुविधा के विकास और इन स्थलों को और विकसित करने को लेकर धरोहर स्थलों की जांच शुरू की गई है।
इसके तहत मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों के पर्यटक स्थलों और धरोहरों की जांच करनी है। बिहार विरासत समिति ने इसके लिए इन स्थलों पर दौरा शुरू किया है। समिति खर्च और कार्यों का जायजा लेगी। बिहार विधानसभा के उप सचिव के निर्देश पर इन स्थलों का दौरा और जांच शुरू की गई है। सात सदस्यीय समिति 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट लेगी। मुजफ्फरपुर में 10 को समिति का दौरा होगा। सभी संबंधित विभाग और अधिकारियों को कागजात के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। बिहार विधानसभा के उप सचिव पाण्डव कुमार सिंह ने इसे लेकर निर्देश दिया है।