मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच की कोविन आईसीयू में इलाजरत एक बंदी की गुरुवार को मौत हो गई। वह मारपीट के केस में एक सप्ताह पहले न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेजा गया था। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतक 26 वर्षीय संजीव दास सरैया थाने के गंगोलिया गांव का रहनेवाला था। मजिस्ट्रेट के इंतजार में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। एसकेएसीएच पुलिस चौकी के इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया कि कारा प्रशासन को सूचना दे दी गई है।