मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेलवे के जारी आंकड़ों के अनुसार इस जोन से गुजरने वाली 91.34 फीसदी ट्रेनों का परिचालन समय पर हुआ। वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरुआत में यह आंकड़ा 86.52 फीसदी था।
पूर्व मध्य रेलवे जोन से 300 से अधिक मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती हैं। चालू वित्त वर्ष के प्रथम पांच माह में अप्रैल से अगस्त तक 75.51 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। यह ढुलाई पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 15.63 प्रतिशत अधिक है। पूर्व मध्य रेलवे जोन से गेहूं, चावल, चीनी के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ, सीमेंट, कोयला और खाद की ढुलाई प्रमुख रूप से होती है।