86.50 करोड़ से मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में बसेगी टाउनशिप, रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने टाउनशिप के लिए शुरू की टेंडर प्रक्रिया

ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में 86 करोड़ 50 लाख की लागत से टाउनशिप बसेगी। इसमें 152 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने टाउनशिप के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।

टाउनशिप के लिए डेवलपर्स ऑनलाइन माध्यम से 26 अक्टूबर को बोली लगाएंगे। ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से 14 सितंबर को प्री-बिड मीटिंग होगी।

रेलवे कॉलोनी की कुल 80 हजार 590 वर्गमीटर जमीन पर टाउनशिप बनाई जाएगी। इसमें 63 हजार 337 वर्गमीटर जमीन को 99 साल की लीज पर डेवलपर्स को दिया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकाकरण के संयुक्त महाप्रबंधक (परियोजना) पीआर सिंह व सलाहकार वासुदेवा की देखरेख में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीते वर्ष आरएलडीए की ओर से ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में टाउनशिप के लिए सर्वे किया गया था। मुजफ्फरपुर जंक्शन के पुनर्विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब प्राधिकरण ने ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी की टाउनशिप के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।

कभी बेहतरीन कॉलोनी में थी शुमार

ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी पूर्व में सबसे बेहतरीन रेलवे कॉलोनी में शुमार थी। शहर के बीचोंबीच स्थित इस कॉलोनी में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिर व स्कूल आदि सुविधाएं थीं। इसमें डेढ़ सौ रेलकर्मी अपने परिवार के साथ रहते थे। फिलहाल, जलजमाव के कारण इस कॉलोनी की स्थिति बेहद खराब है। यहां पर टाउनशिप के लिए सर्वे शुरू होने के साथ ही कॉलोनी में रह रहे कर्मियों को नोटिस भेजकर क्वार्टर खाली करा लिया गया है। कॉलोनी में रह चुके सेवानिवृत्त सुपरवाइजर बीएन प्रसाद ने बताया कि जलजमाव व जर्जर भवन के कारण कॉलोनी की स्थिति दयनीय है। जर्जर सड़क के कारण परेशानी होती है।

कॉलोनी में बनेगा मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट

रेलवे कॉलोनी में मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट भी बनेगा। यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व कम्युनिटी हॉल आदि बनाए जाएंगे। मुजफ्फरपुर के अलावा सहरसा, कटिहार, दरभंगा, पटना, गया और धनबाद की रेलवे कॉलोनियों में कॉलोनी डेवलपमेंट काम के तहत मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। अपार्टमेंट में टाइप फॉर, टाइप थ्री से लेकर सभी तरह के क्वार्टर रहेंगे। सभी क्वार्टर में रहने वाले लोगों के लिए पार्किंग, ग्रीन एरिया की सुविधा रहेगी। कॉलोनी में पार्क का निर्माण किया जाएगा।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *