स्वास्थ्य विभाग से निबंधित जिले के 212 नर्सिंग होम एवं अस्पताल प्रदूषण फैला रहे हैं। इन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग से प्रमाणपत्र नहीं लिया है।
इसपर सिविल सर्जन कार्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएस डा.यूसी शर्मा ने इन 212 नर्सिंग होम और अस्पतालों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी के संचालक को सिविल सर्जन कार्यालय ने पत्र भेज दिया है और संबंधित थाने को भी इसकी सूचना दी गई है। रोक के बाद अगर कोई संस्थान चालू मिला तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
नर्सिंग होम, निजी अस्पताल संचालन के लिए यह जरूरी
अस्पताल व नर्सिंग होम संचालन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से लाइसेंस, बायोमेडिकल वेस्ट का अनापत्ति प्रमाणपत्र, अग्निशमन सुरक्षा प्रमाणपत्र और प्रदूषण विभाग से प्रमाणपत्र लेना होता है। इसके साथ ही जब निजी अस्पताल का संचालन किया जाए तो पंजीकरण, उपलब्ध इलाज, फीस का डिस्प्ले अनिवार्य रूप से होना चाहिए। क्लीनिक में इलाज करने वाले चिकित्सक के नाम, पंजीकरण संख्या, उपलब्ध इलाज तथा मरीजों से ली जाने वाली फीस आदि को बोर्ड पर डिस्पले करना अनिवार्य है। इसमें न्यूनतम मानकों के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर, कर्मचारी, उपकरण, दवाइयां तथा सहायक सेवाएं और रिकार्ड रखना भी अनिवार्य है। मापदंड के तहत क्लीनिक में मरीजों, उनके स्वजन तथा स्टाफ आदि को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए बायोमेडिकल वेस्ट का सही निष्पादन होना जरूरी है।
इन नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश
मां सविता नर्सिग होम चतुर्भुज स्थान रोड, न्यू टाटा चैरिटेबल हास्पिटल तरियानी काम्पलेक्स, मां मनोकामना नर्सिग होम न्यू जीरोमाईल, निर्मला नर्सिग होम कलमबाग रोड, मां मनसा हास्पिटल कुढ़नी, मां मनोकामना नर्सिग होम मेडिकल रोड, मां जानकी नर्सिग होम जीरोमाइल रोड, मां लक्ष्मी हास्पिटल पुरानी जीरोमाइल चौक, मां संतोषी हेल्थ केयर उमा नगर अहियापुर, मंगलम हास्पिटल उमानगर, मानव उत्थान संस्थान नाजिरपुर, मानस नर्सिग होम जूरन छपड़ा, मां जानकी हास्पिटल औराई, माही हास्पिटल पुरानी जीरोमाईल, किंग हास्पिटल भिखनपुरा, आरोग्यम नर्सिग होम सहबाजपुर, आकाश शिफा हास्पिटल मनिकपुर मीनापुर, अर्चना नर्सिग होम गायघाट, न्यू मां भवानी हास्पिटल पुरानी जीरोमाईल, मैक्स मेमोरियल हास्पिटल पुरानी जीरोमाइल रोड, मां सुनित्रा नर्सिग होम उमा नगर, मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल जूरन छपड़ा, नारायणी सेवा सदन गायघाट, मैक्स हास्पिटल रेवा रोड, माडर्न नर्सिग होम जूरन छपड़ा, डा. करूणा ओझा क्लीनिक एंड नर्सिंग होम रेवा रोड, डा. अमरीश शर्मा जूरन छपड़ा, सिटी हास्पिटल बैकटपुर दरधा चौक, सिन्हा ब्लड बैंक इमलीचट्टी, गौरव नर्सिग होम गन्नीपुर, आर्यन अमृत नर्सिग हाेम जूरन छपड़ा, जनता नर्सिग होम पैगम्बरपुर, असलम हेल्थ केयर व ट्रामा सेंटर अखाड़ाघाट, आयुष हास्पिटल सीतामढ़ी रोड, एएम हास्पिटल जेल रोड, आशीष केयर एंड केयर मेटरनीटी हास्पिटल प्रालि सफुद्दीनपुर, आयुष्मान इमरजेंसी हास्पिटल कुढ़नी, बालाजी हास्पिटल मेडिकल रोड, बालाजी पाली क्लीनिक जूरन छपड़ा रोड नंबर दो, बालाजी नर्सिग होम उमानगर, बिहारी हेल्थ केयर सीतामढ़ी रोड, देव हास्पिटल फकुली, दीप हास्पिटल वसीर मार्केट शेखपुर, दाता सेवा सदन मेहंदी हसन चौक, आरोग्य नर्सिग होम रेवा रोड, जनक हास्पिटल मोतीपुर, जीवन हेल्थ केयर क्लब रोड, जीवन ज्योति सेवा सदन सरैया, बिहारी नर्सिग होम रेवा रोड, जीवन हास्पिटल औराई, डीके हास्पिटल दामोदरपुर, डा. आभा सिंह क्लीनिक नर्सिग हाेम ब्रह्मपुरा, डा. विभा वर्मा क्लीनिक इमलीचट्टी, हरिप्रभा हास्पिटल साहेबगंज, हेल्थ केयर सेंटर रूपनपट्टी, इंडीजना हेल्थ केयर प्रालि मिठनपुरा, जेपी हास्पिटल बैरिया, जीवन रेखा आरोग्य संस्थान पारू, कल्याण नर्सिग होम उमानगर, केसर हेल्थ केयर जिला परिषद मार्केट जूरन छपड़ा, देवा सेवा संस्थान फकुली, जीवन रेखा हास्पिटल जैतपुर, मां चामुण्डा नर्सिग होम जीरोमाईल बैरिया रोड, इंदिरा मेमोरियल हास्पिटल साहू रोड, गणपति सेवा सदन मल्टी हास्पिटल कुढ़नी, न्यू हरिओम नर्सिग होम औराई, नेशनल नर्सिग होम महेश बाबू चौक, लाइफ लाइन बोन एंड स्पाईन सेंटर इमलीचट्टी, लाइफ क्लीनिक सेंटर अखाड़ाघाट, ललिता इमरजेंसी हास्पिटल सुजावलपुर, डा. अरूण कुमार एमआईटी पोस्ट आफिस, डा. प्रीती सिंह अहियापुर, सिटी केयर हास्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर इमलीचट्टी, डा. एके सिन्हा नर्सिग होम स्टेशन रोड, आरबी हेल्थ केयर औराई, आरके हास्पिटल देवरिया कोठी, राज नर्सिग होम जूरन छपड़ा, राजधानी हास्पिटल उमानगर, राजेश नर्सिग होम जूरन छपड़ा रोड नंबर दो, ओम शांति हास्पिटल पुरानी जीरोमाइल रोड, सत्येन्द्र किशन हास्पिटल मिशिर मनियारी, पुष्पा मेटरनिटी क्लीनिक आमगोला रोड, पुष्पा मेटरनिटी क्लीनिक आमगोला, पूजा हेल्थ केयर इमलीचट्टी, ओम साई हास्पिटल भिखनपुरा, आर्थो एवं ट्रामा केयर जूरन छपड़ा रोड नंबर एक, पारस इमरजेंसी हास्पिटल पुरानी जीरोमाईल, पीपी मेमोरियल हास्पिटल औराई, आर्थोपेडिक क्लीनिक इमलीचट्टी, रामा नर्सिग होम जूरन छपड़ा, राम ललित हास्पिटल कच्ची पक्की रोड, राम विलास भगत मेमोरियल हास्पिटल नियर विश्वकर्मा मंदिर, सत्यम सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल मेन रोड माड़ीपुर, संजीव हास्पिटल प्रालि पुरानी जीरोमाईल रोड, सत्यम हास्पिटल जीरोमाईल बैरिया राेड, सरोज क्लीनिक एंड नर्सिग होम गोबरसही चौक, शाही हास्पिटल औराई, सवेरा कैंसर हास्पिटल उमानगर, राय नर्सिग होम माड़ीपुर। सिविल सर्जन डा. यूसी शर्मा ने कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने मानक पर खरा नहीं उतरने वाले अस्पतालों को बंद कराने को कहा है। संचालक संबंधित प्रमाण पत्र दें। उसकी जांच करने के बाद ही संचालन की अनुमति दी जाएगी।