बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है. कहीं पर विक्टोरिया मेमोरियल वाली पूजा पंडाल बनाई जा रही है तो कहीं पर बाहुबली सिनेमा वाली माहिष्मती महल बनाया जा रहा है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि रोहतास जिले में राम मंदिर के रूप में पूजा पंडाल को सजाया जा रहा है.
सासाराम शहर के तकिया में अयोध्या के श्रीराम मंदिर जैसा दिखेगा दुर्गापूजा पंडाल। पूजा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र साह बताते हैं कि आदर्श नवयुवक संघ दुर्गा मंदिर तकिया मोड़ के बैनर तले बीते 70 वर्षों से दुर्गापूजा में माता की प्रतिमा की पूजा होती आ रही है। पहले यहां पंडाल तकिया मोड़ पर बनती थी। कुछ साल पूर्व ओवरब्रिज बनने से पंडाल का जगह बदल गया। इसे विस्थापित कर बगल के श्रीशंकर कॉलेज के समीप स्थित बड़े मैदान में बनाया जाता है।