भक्ति में भी गजब की ताकत होती है। पटना के पुुनाईचक स्थित नौ लखा मंदिर परिसर में अपनी छाती पर कलश की स्थापना कर नवरात्र की उपासना करते श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा। नागेश्वर बाबा पूरी नवरात्र में निराहार और निर्जला रहते हैं। अपनी छाती पर 21 कलश की स्थापना उन्होंने की है। पिछले 26 सालों से वे अपनी छाती पर कलश की स्थापना करके नवरात्र की पूजा करते आ रहे हैं। इस दौरान ये मल-मूत्र का त्याग भी नहीं करेंगे। मानना पड़ेगा। श्रद्धा और भक्ति के आगे कुछ भी असम्भव नहीं है।
आज कलश स्थापन है, अर्थात दुर्गा पूजा का पहला दिन. आज मां हाथी पर सवार होकर क़े पृथ्वी लोक पहुंची है. भक्तों के घर घर में उनकी पूजा हो रही है. आज उनके प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होगी. पंडित आएंगे घर में कलश को स्थापित किया जाएगा. 9 दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. क्या बच्चे और क्या बड़े सभी मैया रानी के रंग में रंगे हुए नजर आएंगे.