पूरे देश में आज लोगों में नए साल का उमंग देखने को मिल रहा है. नए के मौके पर मुजफ्फरपुर के मंदिरों नें सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. इसको लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था भी की गई थी. शहर के गरिबस्थान मंदिर में भी अहले सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर में प्रवेश के लिए लगी है. इस दौरान पूरा मंदिर हर हर महादेव के उद्घोष से भक्तिमय हो गया है.
बता दे की नववर्ष पर भक्तों की परेशानी का ख्याल रखते जिला प्रशासन ने भी बाबा मंदिर नाथ मंदिर रोड में ट्रैफिक को बंद किया हुआ है । मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए डीएन हाई स्कूल में पार्किंग स्थल बनाया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। मंदिर परिसर में विभिन्न सेवा दल के सदस्यों द्वारा भी श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है और भीड़ को नियंत्रित किया गया।
वही शहर के गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।